हमीरपुर। थानाक्षेत्र सुमेरपुर के पत्यौरा गांव के तीन लोगों ने एसपी को शपथ पत्र देकर कहा कि गांव के लेखपाल द्वारा पट्टों की पैमाइश के नाम पर उनको बरगलाकर हस्ताक्षर करवा लिए है। जिसे लेखपाल अनुचित प्रयोग कर सकता है।
गांव के नेकपाल, भूरा व रामप्रकाश ने बताया कि गांव का लेखपाल रामकुमार सोनी ने 15 मई को पट्टाें की पैमाइश के नाम पर उन्हें तहसील मुख्यालय में बुलाया और इसके बाद कुछ कागजातों पर उनसे हस्ताक्षर करवा लिए। आरोप है कि लेखपाल द्वारा गांव के शिक्षामित्र व प्रधान प्रतिनिधि सहित दो अन्य लोगाें को फर्जी फंसाने में उनके कागजातों का अनुचित प्रयोग किया जा सकता है। इसी को लेकर गुरुवार को इन लोगों ने शपथ पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।