हमीरपुर। मौदहा कसबे के नेशनल चौराहा के सर्राफा व्यापारी ने कुएं की जगत तोड़कर दुकान बना ली है। इस मामले में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व सीओ मौदहा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से लोग निराश हैं। नेशनल चौराहा निवासी गौरीशंकर सोनी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि इसी मोहल्ले का सुशील कुमार उर्फ मुल्लू कुएं की जगत को तोड़कर अवैध रूप से दुकान बना ली है। आरोप है कि वहां पर अराजक तत्वों को बैठाकर शराब पिलाई जाती है। पीड़ित ने बताया कि इसके पहले भी इस मामले की शिकायत हो चुकी है। जिसमें जिलाधिकारी ने एसडीएम व सीओ मौदहा को जांच कर अतिक्रमण को हटाते हुए निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे।