गहरौली (हमीरपुर)। जलसंस्थान की पहाड़ी भिटारी पेयजल योजना का पानी टंकी भरने के बजाय गन्ने की खेत की सिंचाई की जा रही है। आपरेटर की मनमानी से लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता से की है। अधिशाषी अभियंता ने आपरेटर के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि पहाड़ी भिटारी सामूहिक पेयजल योजना से पांच गांवाें को जलापूर्ति की जाती है। इसमें सबसे बड़ी आबादी वाले गांव गहरौली में आधे से अधिक गांव में पीने का पानी लोगों को नसीब नही हो रहा है। उधर इसी योजना के नलकूप संख्या 2 के आपरेटर बाघराज सिंह द्वारा दबंगई करते हुए पिछले दो माह से पानी की टंकी भरने की जगह अपने व पारिवारिक लोगों के गन्ने के खेतों में पानी की सिंचाई करता है जबकि सैकड़ों लोग पेयजल के लिए परेशान है। दबंगई के चलते योजना में कार्यरत लिपिक संबंधित सूचना अधिकारियों को नहीं देते हैं। गहरौली के लोगों ने अधिशासी अभियंता व कंट्रोल रूम से दूरभाष पर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इस पर अधिशाषी अभियंता ने जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।