हमीरपुर। तहसील सरीला के बिलगांव में गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में कोटेदार की नियुक्ति हो गई। बिलगांव में कोटेदार लाल सिंह लोधी की आकस्मिक मौत के बाद लंबे समय से राशन की दुकान दूसरे गांव में चल रही थी। एसडीएम के निर्देश पर बीडीओ ने गुरुवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में राशन की दुकान के लिए प्रस्तावित किया। बैठक में हंगामा होने की भनक को देखते हुए थाना जलालपुर से फोर्स बुलाया गया। कोटे की दुकान के लिए बाबूराम लोदी, संतोष लोधी, राजेंद्र, हीरा, देवेंद्र व मृतक कोटेदार की विधवा इंदिरा ने नाम प्रस्तुत किए। बीडीओ ने इसको लेकर हाथ उठाकर लोगों का मत जाना। जिसमें बाबूराम के नाम का प्रस्ताव किया गया। इस मौके पर प्रधान महेश प्रसाद मौजूद रहे।