मौदहा (हमीरपुर)। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के नारायच व मवइया गांव के बीच बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक आटो को जबरन रुकवा कर सूनसान जगह पर ले गए और उसमें सवार आठ यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट की। लखनऊ से धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर लौट रही थीं। बाइक सवार तीनों बदमाशों के पास अवैध असलहे थे। लुटे-पिटे लोगों ने गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का बुधवार को लखनऊ में प्रदर्शन था। प्रदर्शन के बाद यह लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से रात 10 बजे रागौल स्टेशन पर उतरी। इन लोगाें ने पास के गांव छिरका जाने के लिए अपने गांव के आटो मालिक चंद्रिका प्रसाद को फोन करके स्टेशन बुलवा लिया। उसी के आटो पर सवार होकर छिरका गांव के लिए चल दिए। इस आटो में पांच आंगनबाड़ियों के अलावा एक आंगनबाड़ी का पति व आटो मालिक सवार थे। उन्होंने बताया कि कसबे से 4 किमी दूर नारायच गांव के आगे काले रंग की बिना नंबर की बाइक से तीन लोगों ने उनका पीछा किया। मवइया के पास उनके आटो को जबरन घेरकर रुकवाया और असलहों से लैस बदमाश सूनसान गांव के रास्ते पर ले गए। बदमाशों ने एक आंगनबाड़ी के दो वर्षीय बच्चे को छीनकर उसके पैसे, मोबाइल, जेवर आदि लूट लिया। विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी। लूटपाट करने के बाद तीनों बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गुरुवार को सुबह लुटे-पिटे लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। छिरका की आंगनबाड़ी फूलकली के सोने के बाला व तोड़िया, मोबाइल तथा चार सौ रुपया, प्रेमादेवी का मोबाइल व 600 रुपए व इसके पति रामस्वरूप का मोबाइल व 850 रुपए, द्रोपती के 550 रुपए, मोबाइल, राजकुमारी के 300 रुपए, बाला, कंगन, सुनीता के बाला कंगन व 150 रुपए तथा आटो चालक घनश्याम की पिटाई करते हुए 200 रुपए तथा आटो मालिक के 1380 रुपए व मोबाइल छीन लिया है। कोतवाल संतलाल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। वह इसकी जांच कर रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।