राठ(हमीरपुर)। कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए कीमत के कैशकार्ड, मोबाइल और नकदी ले गए। दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है।
चेतराम पुत्र गोविंद दास यादव ने तहरीर में बताया कि बीती रात करीब आठ बजे दुकान का ताला बंद कर अपने घर आ गया। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे पांच हजार कीमत के मोबाइल कैशकार्ड, 5000 का सामान, दो मोबाइल सेट और गोलक में रखे 1300 रुपए पार कर दिए। सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख सन्न रह गया। दुकान की गोलक गांव में पड़ी मिली।