भरुआसुमेरपुर। थानाक्षेत्र के पंधरी गांव में एक किसान का खेत में लगा भूसा बिजली लाइन की स्पार्किंग से भूसा जल गया है। पीड़ित किसान ने विद्युत विभाग पर मुआवजे का दावा ठोंका है। पंधरी गांव के नवल किशोर के पुत्र मैकूलाल ने बताया कि उसके पिता का करीब 40 कुंतल भूसा खेत पर लगा था। तभी रविवार को बिजली के तार से निकली चिंगारी भूसे के ढेर पर गिरी। जिससे पूरा भूसा जल गया।