हमीरपुर। विकास एवं प्रशासनिक कार्याें, मनरेगा, बुंदेलखंड पैकेज व पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने जलनिगम के अधिशाषी अभियंता को गैरहाजिर रहने पर कारण बताओ नोटिस दिया है। साथ ही ट्रांसफारमरों के संबंध में सही जानकारी न देने पर अधिशाषी अभियंता को फटकार लगाई। टीकाकरण अभियान की तैयारियों की बैठक में सीएमओ के संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर उन्हें सभागार से बाहर कर दिया गया।
बुधवार को जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने कलेक्ट्रेट के सभागार में विकास समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने अंबेडकर गांवों के सीसी रोड, संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, नेडा की सोलर स्ट्रीट लाइट, शुलभ शौचालय, कांशीराम योजना, शिक्षा आर्थिक मदद योजना, पेयजल, पेंशन व निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा साइकिलों का संपूर्ण वितरण न होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ निर्माण कार्यों की स्थिति की फोटोग्राफी कराकर अवर अभियंताओं के निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अभियान की तैयारियों की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एआर सिद्दीकी द्वारा बजट, प्रचार प्रसार, अस्पतालों व डाक्टरों की संख्या का संतोष जनक उत्तर न दिए जाने एवं ड्यूटी एवं कर्तव्याें का अनुपालन न होने के कारण जिलाधिकारी ने उन्हें फटकार लगाते हुए सभागार से बाहर जाने को कहा। इस मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।