भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। मंडी समिति में नीलामी चबूतरा खाली होते ही भारतीय खाद्य निगम ने गेहूं का भंडारण कार्य बुधवार से शुरू कर दिया। मंडी के सभी चार चबूतरों पर 3 हजार एमटी गेहूं का स्टाक किया जाना है।
एफसीआई के अधीन अभी सिर्फ जिले में राठ कसबे में एक मात्र 10 हजार मीट्रिक टन का गोदाम है। गेहूं की हो रही बंपर खरीद क ो लेकर यह गोदाम भर चुका है। इसी के चलते विभागीय अधिकारी कसबे की मंडी समिति में भंडारण कर रहे है। अधिकारियों की मांग पर मंडी के सभी चारों नीलामी चबूतरों को खाली कराया जा रहा है। हालांकि बुधवार को एक चबूतरा खाली हो गया। इस चबूतरे के खाली होते ही एफसीआई ने गेहूं का भंडारण कर दिया है। प्रभारी रामेश्वर ने अपने कर्मचारियों के साथ मंडी में डेरा डाल दिया है।