मौदहा (हमीरपुर)। कुशवाहा महासभा के सामूहिक विवाह समारोह में 21 युगलों ने बौद्ध रीति-रिवाज के साथ दांपत्य बंधन में बंधे। विवाह समारोह बौद्ध भिक्षुओं की मौजूदगी में रात भर चला। कसबे क ी गल्ला मंडी में समारोह को धूमधाम से कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मप्र सरकार के गृहराज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने नव दंपतियों को बधाई और उपहार दिए। उन्होंने संगठन के इस प्रयास की सराहना की।
मंडी समिति में रविवार शाम छह बजे से कुशवाहा महासभा के सामूहिक विवाह में 21 युगलों के परिजनों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामआसरे कुशवाहा, समाज के राष्ट्रीय महासचिव रमेश कुमार मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महादेव सिंह, जोनल कोआर्डिनेटर झांसी विजय कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री मदन कुशवाहा, इटावा विधायक रघुराज सिंह शाक्य, सोनभद्र विधायक अभिलाष कुशवाहा, कौशाम्बी विधायक केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी, कानपुर के उद्योग पति वीएन सिंह कुशवाहा, राठ विधायक गयादीन अनुरागी सहित संगठन के कई पदाधिकारी और सरकारी सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों ने हिस्सा लिया। नेताओं ने इसे समाज का सबसे बड़ा कार्य बताते हुए शिक्षा और समाज के संगठित रहने पर जोर दिया। आयोजकों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अशोक, महामंत्री भरतलाल, चित्रकूट मंडल प्रभारी हरीराम, मंडल महामंत्री हरीप्रकाश ने सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
21 जोड़ों ने शुरू की जीवन की नई पारी
मौदहा। दांपत्य सूत्र में बंधने वाले अजय कुमार (सिचौलीपुरवा) संग अर्चना कुमारी (ग्योड़ी), ईश्वरीप्रसाद (चकदाहा) संग सावित्री देवी (कलौलीजार), प्रदीप कुमार (चकोठी) संग शीला देवी (अरतरा), बबलू (भौनियां) संग विनीता (रीवन). संजय मौर्या (गोमतीनगर लखनऊ) संग गुड़िया मौर्या (बबेरु), रामदास (बहारी चरखारी) संग विनीता (अकौना धनौरी), गणेश (सिंधनपुर) संग मालती देवी (अकौना धनौरी), महेंद्र कुमार (स्वासा) संग सुमन देवी (इंगोहटा),शिवराज (न्यूरिया) संग वीना (रीवन), विवेक कुमार (खड़ेहीजार) संग विनीता (तिंदुही), विजय (करसान उरई) संग आशा (बरभौली), रज्जन (डामर) संग रिंकी (डामर), उदित नारायण (बिगहना) संग सुनीता (मुटनी), सुंदर लाल (इचौली) संग उमा देवी (सिचौली), कुलभूषण मौर्य (पहाड़ी) संग रजनी (सापर), सोनू (रसूलाबाद) संग बंदना (मंगलखेड़ा), शिवनारायण (परौसा) संग शकुंतला (चंदपुरवा), शिवसिंह (परौसा) संग सुशीला (चंदपुरवा), रुपनारायण (बागी) संग रामदुलारी (सिंधनकला), अनन्त कुमार (चंदपुरवा) संग कल्पना (बछ्योरा बांदा), मूलचंद्र (चंदपुरवा) संग आराधना (बछ्योरा बांदा) की शादी बौद्ध रीति से शादियां कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।