राठ (हमीरपुर)। एलआईसी के सामने भटियाना मोहल्ले के एक घर से चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए। पीड़ित ने कोतवाली में चोरी होने की तहरीर दी।
भटियाना मोहल्ला के विपिन शर्मा पुत्र राजेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार रात वह ससुराल में सो रहा था। चोर उसके मकान के पीछे से चढ़े और कमरे में रखी अलमारी और बक्सा का ताला तोड़ उसमें रखे दो तोला सोने के दो मंगलसूत्र, दो अगूंठी, सोने का हार, 250 ग्राम चांदी के जेवरात और करीब 45 हजार की नगदी समेत एक मोबाइल ले गए। सुबह उसने कमरे में सामान बिखरा देखा तो वह सन्न रह गया। थाना पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।