Hindi News ›   ›   विकास कार्यों की जांच कर प्रधान को हटाएं

विकास कार्यों की जांच कर प्रधान को हटाएं

Hamirpur Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
हमीरपुर। विकासखंड कुरारा के देवीगंज ग्रामसभा के सात ग्राम पंचायत सदस्यों ने डीएम को शपथ पत्र देकर विकास कार्यों में अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है। सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर अविश्वास जताते उसे हटाने की मांग की है।

देवीगंज ग्राम पंचायत के सात सदस्य अवधेश कुमार यादव, राजकुमारी, राजेंद्र, इंद्रपाल, शिवदेवी, सुकर्तिन, प्रेमनारायण सोमवार को डीएम मिले और शपथपत्र दिया। आरोप लगाया कि उनकी ग्राम पंचायत में प्रधान रामस्वरुप पाल ने समितियों का गठन नहीं किया है। साथ ही आय व्यय का विवरण नहीं बताया गया है। प्रधान ग्राम पंचायत की खुली बैठक नहीं बुलाते है। ग्राम पंचायत सदस्यों का कहना है कि प्रधान ने पुरानी बंधियों में मिट्टी डलवाकर गड़बड़ी की है तथा मौजा बैजेइस्लामपुर में जिस नाली का निर्माण कराया है उसमें मानक की अनदेखी की गई है। इसी तरह गुलाबगंज मौजे मो राजा के खलिहान से सूरजबली के आवास तक डाली गई सड़क में मात्र खानापूर्ति हुई है। यह सड़क पूर्व प्रधान ने बनवाई थी। मामले की सूचना जनसूचना अधिकार के तहत मांगी गई लेकिन अभी तक सूचना नहीं दी गई है। ग्राम पंचायत सदस्यों ने कहा है कि ग्राम पंचायत के पात्र लोगों को शौचालयों का आवंटन नहीं किया है। मिड डे मील में धांधली के साथ धन के दुरुपयोग का भी आरोप है। सदस्यों ने प्रधान के विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई करते हुए हटाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें