भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। राठ के एफसीआई के गोदाम गेहूं से ठसाठस भर चुके हैं। मंडी स्थल के नीलामी चबूतरे पर गेहूं का भंडारण किया जाएगा। पहले से भरे चबूतरे को खाली करने को व्यापारियों को नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलने से परेशान व्यापारी अपर जिलाधिकारी एचजीएस पुंडीर से अपनी समस्याएं बताई।
गेहूं की बंफर खरीद होने से जिले का एक मात्र राठ में स्थित एफसीआई का भंडारण गृह भरने की स्थिति में आ गया है। इसके चलते बीते सप्ताह भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों द्वारा स्थानीय मंडी समिति में नीलामी चबूतरों का निरीक्षण किया गया और उन्होंने गेहूं भंडारण के लिए इन चबूतरों को अधिगृहीत करने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा। इस पर प्रशासन के निर्देश पर मंडी सचिव ने व्यापारियों को नोटिस जारी कर तत्काल चबूतरों को खाली करने के निर्देश दिए है। नोटिस जारी किए जाने पर व्यापारियों के माथे पर पसीना छलकने लगा है। ज्यादातर व्यापारी इन नीलामी चबूतराें में ही व्यापार कर रहे है। नोटिस मिलने पर व्यापारी अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की और सीजन में चबूतरों को खाली किए जाने पर व्यापार प्रभावित होने की बात कही। अपर जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि वह गेहूं भंडारण करने के लिए सहयोग करें और अपनी दुकानों पर ही व्यापार करे।