राठ(हमीरपुर)। वैसे तो पूरी दुनिया में मां अपने बच्चे के लिए पूरी जिंदगी न्यौछावर कर देती हैं लेकिन मदर्स डे के एक दिन बाद एक बेटे ने भांजे के साथ मिलकर मां को भाला मारकर लहूलुहान कर दिया। मां को बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने जाना पड़ा। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
औंता गांव के चोखे लाल की पत्नी सुमित रानी (65) ने बताया उसका नाती चंडौत गांव के परमेश्वरी दयाल पुत्र बाबूराम उसके गांव में रहता है। उसका लड़का कल्लू अपने जानवर उसके बाडे़ में बांध रहा था। वृद्धा ने बताया कि उसने जानवर बांधने से मना किया तो पुत्र कल्लू नाराज हो गया। उसने अपने भांजे परमेश्वरी दयाल को बुला कर पहले मां को लाठियों से मारा। इसके बाद भाला से मारकर घायल कर दिया। वृद्ध मां भाले के मार से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन बचाने के लिए दौड़े। उसके बाद भी बेटा मां को जान की धमकी देते हुए चला गया। वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।