भरूआसुमेरपुर (हमीरपुर)। मौरंग गिट्टी के पट्टे आवंटित न होने से यह व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है। इसके बंद हो जाने से हजारों की संख्या में ट्रक खड़े हो जाने से जंग खा रहे है। वहीं इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने फांकाकसी की नौबत आ गई है।
गेहूं खरीद का जायजा लेने आए भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही के साथ आए कानपुर के गिट्टी मौरंग व्यवसाय संघ के अध्यक्ष एवं विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट की बात कहकर मौरंग व गिट्टी खनन की रोक की बात कहती है। जबकि मध्य प्रदेश में मौरंग खनन व गिट्टी खनन के पट्टे संचालित है। आरोप लगाया कि सरकार कहीं न कही इस व्यवसाय पर अपने दल के किसी व्यक्ति के हाथों में सौंपना चाहती है। कहा कि मौरंग गिट्टी के पट्टे न होने से विकास के निर्माण कार्य जहां रुके पड़े हैं। वहीं ट्रक आपरेटरों का भी धंधा चौपट है। इस व्यवसाय से जुड़े ट्रक मालिक ढाबेे, टायर पंचर की दुकानों से जुड़े लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्याएं खड़ी हो गई है। विधायक ने मुख्यमंत्री से इस व्यवसाय को चालू करने की मांग की। इस संबंध में वह मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं।