मौदहा (हमीरपुर)। कसबे के दो स्थानों में गरीबों को बनाए गए पक्के आशियाना उपलब्ध कराने के लिए पांच सौ से अधिक आवास हैं। इन आवासों के आवंटन के लिए मारामारी चल रही। धांधली की शिकायतें भी हुई। आपाधापी के बीच स्थानीय प्रशासन ने इन्हें आवंटित कर दिया। लेकिन अवैध तरीके से कब्जे वाले ज्यादातर आवासों में ताले पड़े हैं। इतना ही नही ज्यादातर लोगों ने अपने आवास किराए पर दे रखे हैं। भवन विहीन सैकड़ों लोग आज भी नए भवनों के मिलने की उम्मीद में है। छिमौली मार्ग स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी में ब्लाक 8 के 88 में जहां प्राथमिक विद्यालय खुला है। सोमवार को देखा गया तो पाया कि इसी के पास तीन आवास 85, 86 व 87 में ताले जड़े है। कालोनी वासियों के अनुसार महीनों में कभी कभार या रात में एक आध लोग लेटने आते है। इनके अपने निजी मकान आज भी है। जिनकी जांच भी हो चुकी है पर कार्रवाई नहीं की गई। यदि जरूरत मंद को आवासों का आवंटन होता तो वह यहां आबाद होते और इस योजना का मकसद पूरा होता। कालोनी के लोगों ने नए जिलाधिकारी से उम्मीद की है कि इसकी एक बार फिर से जांच कराई जाए।