हमीरपुर। बसपा सरकार में चयनित अंबेडकर गांवों में कराए गए विकास कार्यों के गुणवत्ता की जांच होगी। डा.अंबेडकर ग्रामसभा विकास योजना से जिले मेंकुल 83 गांवों को संतृप्त किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने इन गांवों में कराए गए कार्याें के सत्यापन के लिए 14 टीमें बनाई हैं। इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया है।
शासन के डा.अंबेडकर ग्रामसभा विभाग के सचिव भुवनेश कुमार द्वारा जारी परिपत्र के बाद वर्ष 2007-08 से लेकर 2011-12 तक संतृप्त होने वाले गांवों में कराए गए कार्यों का सत्यापन होना है। सभी सात विकासखंडों में सत्यापन के लिए दो-दो टीमें लगाई गई है। हर टीम में दो अधिकारी है। यह टीमें कुल 83 गांवों का सत्यापन करेंगी। विकासखंड मुस्करा में भूमि संरक्षण अधिकारी कमल कटियार व मौदहा बांध निर्माण खंड के एई शिवदास ग्राम बिवांर, मुस्करा, बसवारी, गहरौली, टीहर, शिवनी, तगारी, गौरा व बजेहटा का सत्यापन करेंगे। जबकि इसी विकासखंड के मसगांव, कंधौली, गुंदेला व भरखरी के सत्यापन को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एएम खान, व जलनिगम के एई आरएस विश्वकर्मा लगाए गए है। मौदहा के हिमौली, बम्हरौली, छानी, भमौरा व कपसा में डीपीआरओ डीआर कु शवाहा व नलकूप के एई एमके श्रीवास्तव करेंगे। इसी तरह गुरदहा, लदार, पारा, खैरी, भरसवां व गहबरा में बीएसए डा.आरबी मौर्य, मौदहा बांध के एई रामेश्वर को लगाया गया है। ब्लाक कुरारा के सरसई, जल्ला व पतारा में जिला युवा कल्याण अधिकारी हरीश कुमार व लघु सिंचाई के एई सुभाषचंद्र लगाए गए है। शिवनी, मिश्रीपुर, डामर, जखेला, चकोठी व भितरी की जांच जिला अर्थ संख्या अधिकारी जितेंद्र कुमार व डीआरडीए के एई बीरभान सिंह को सौंपी गई है। सुमेरपुर के इंगोहटा, टेढ़ा, पत्योरा, बांक, कलौलीजार, बरुआ, सहुरापुर, बड़ागांव, स्वासाखुर्द व कल्ला में डीडी प्रसार उमेश कटियार व नकूल प्रसाद करेंगे। समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा व आरसी आर्या को कु म्हऊपुर, भौनिया, मुंडेरा, चंदपुरवा, पाराओझी, चंदौलीजार व भभौरा तथा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा.रविंद्र कुमार को नौरंगा, बकरई, अतरौली राठ, सिकरौधा, रौरो का सत्यापन करेंगे। जबकि डीपीओ रामेश्वर पाल व एई सुनील कुमार को कुर्रा, मुस्कराखुर्द, पहाड़ीगढ़ी, गल्हिया, गोहानीराठ, चुरवा व टूंका और भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद यादव व एई राजबली को धनौरी, करही, औता, मसगांव, कैमोखर, चुरहा का सत्यापन करना है। पवई, रावतपुरा, मगरौठ, बरुआ, चिल्ली में वन विभाग के एसडीओ ललितगिरी व एई एस जैदी करेंगे। उद्यान अधिकारी एसके गुप्ता व एई नृपेंद्र सिंह इस्लामपुर, गुटकवारा, बरहरा, छिबौली डीएसओ हिमांशु द्विवेदी व एई रामप्रकाश करियारी, जरिया, धगवां, बीलपुर, जरियाटीला, व गहुली गांवों में कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन करेंगे। मुख्यविकास अधिकारी जांच टीम के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।