सुरियावां। नगर पंचायत सुरियावां की पहली बैठक बुधवार को हुई। इसमें जिला योजना के तहत परिव्यय के लिए 113.97 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया। इसमें सीसी रोड, हैंडपंप, प्रकाश व्यवस्था, पक्की रोड, पत्थर चौका, नाली और नाला के निर्माण कराने का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में तेरहवां वित्त के छह लाख 65 हजार रुपये से वर्षा जल निकासी, नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और जलापूर्ति का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा 52 कार्य डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा जो सभासदों के सर्व सम्मति से पास किया जाएगा। बैठक मे वार्ड नंबर छह की सभासद सुषमा देवी को छोेड़कर सभी 12 सदस्य निर्मला देवी, राजकुमार, फुलदेई, महेंद्र कुमार, विश्वनाथ, गुलाब चंद्र मौर्य, शिव प्रसाद उपाध्याय, प्रेमचंद्र, राकेश मौर्यष श्यामा देवी, सुनीता, जाहिदा आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता और संचालन अधिशासी अधिकारी अली हसन ने किया। इस मौके पर कर्मचारी यशोदानंदन मिश्र, प्रेमचंद्र, शेषमनी, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।