Hindi News ›   ›   नामांकन पत्रों की जांच पर टिकी निगाहें

नामांकन पत्रों की जांच पर टिकी निगाहें

Bhadohi Updated Thu, 07 Jun 2012 12:00 PM IST
ज्ञानपुर। अंतिम दिन नामांकन पत्रों की बरसात के बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ-साथ आम मतदाताओं की नजरें भी अब बृहस्पतिवार को होने वाले नामांकन पत्रों की जांच पर टिक गईं हैं। मैदान में कौन रहेगा और कौन होगा चुनावी दंगल से बाहर, इन सभी कशमकश को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तो बढ़ेंगी ही, आम आदमी का भी उत्साह बढ़ चला है। क्योंकि सियासी लड़ाई का असली रूप तो नामांकन पत्रों की जांच के बाद मैदान में बचे शूरमाओं के बीच ही दिखेगा।

नामांकन स्थलों पर बृहस्पतिवार का दिन गहमागहमी भरा रहेगा। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ-साथ सभासद प्रत्याशियों के लिए भी दिन के 11 से तीन बजे तक की घड़ी कयामत से कम नहीं होगी। ज्ञानपुर नगर पंचायत के लिए हुए नामांकनों की जांच तहसील पर बनाए गए केंद्र पर होगी, जबकि गोपीगंज नगर पालिका परिषद के लिए नामांकन करने वालों के नामांकन पत्रों की जांच सरपतहां स्थित कलेक्ट्रेट में होगी। घोसिया और खमरिया नगर पंचायतों के नामांकन पत्रों की जांच औराई तहसील में होगी। अध्यक्ष और सभासद के सैकड़ों नामांकन पत्रों की जांच को लेकर जनप्रतिनिधियों में बुधवार सुबह से ही तरह-तरह की बातें होनी शुरू हो गईं थीं। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय की नगर पंचायत ज्ञानपुर के लिए कुल 11 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसके अलावा अन्य नगर पंचायतों से दर्जनों प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद मैदान में कितने योद्धा बाकी बचते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें