ज्ञानपुर। अंतिम दिन नामांकन पत्रों की बरसात के बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ-साथ आम मतदाताओं की नजरें भी अब बृहस्पतिवार को होने वाले नामांकन पत्रों की जांच पर टिक गईं हैं। मैदान में कौन रहेगा और कौन होगा चुनावी दंगल से बाहर, इन सभी कशमकश को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तो बढ़ेंगी ही, आम आदमी का भी उत्साह बढ़ चला है। क्योंकि सियासी लड़ाई का असली रूप तो नामांकन पत्रों की जांच के बाद मैदान में बचे शूरमाओं के बीच ही दिखेगा।
नामांकन स्थलों पर बृहस्पतिवार का दिन गहमागहमी भरा रहेगा। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ-साथ सभासद प्रत्याशियों के लिए भी दिन के 11 से तीन बजे तक की घड़ी कयामत से कम नहीं होगी। ज्ञानपुर नगर पंचायत के लिए हुए नामांकनों की जांच तहसील पर बनाए गए केंद्र पर होगी, जबकि गोपीगंज नगर पालिका परिषद के लिए नामांकन करने वालों के नामांकन पत्रों की जांच सरपतहां स्थित कलेक्ट्रेट में होगी। घोसिया और खमरिया नगर पंचायतों के नामांकन पत्रों की जांच औराई तहसील में होगी। अध्यक्ष और सभासद के सैकड़ों नामांकन पत्रों की जांच को लेकर जनप्रतिनिधियों में बुधवार सुबह से ही तरह-तरह की बातें होनी शुरू हो गईं थीं। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय की नगर पंचायत ज्ञानपुर के लिए कुल 11 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसके अलावा अन्य नगर पंचायतों से दर्जनों प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद मैदान में कितने योद्धा बाकी बचते हैं।