गोपीगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज नशेडि़यों और साइकिल चोरों का अड्डा बन गया है। रात में अस्पताल परिसर की सुरक्षा के लिए किसी चौकीदार की ड्यूटी नहीं होने के कारण केंद्र पर तैनात महिला कर्मचारी अपने आप को असुुरक्षित महसूस कर रही हैं।
गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन क्षेत्र से प्रसव और इलाज कराने महिलाएं आती हैं। महिला के साथ आए लोगों को अंदर जाते देख पहले से घात लगाए चोर परिसर में खड़ी साइकिल को उड़ा देते हैं। पूरे परिसर में बिना रोक-टोक के नशेड़ी नशा करते हैं। इससे आने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रात मेें किसी सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी नहीं लगने के कारण सीएचसी पर तैनात कर्मचारी भय के साये में नौकरी कर रहे हैं। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर अग्रवाल, कृष्ण कुमार खटाई, बालमुकुंद कसेरा आदि ने सीएमओ से सीएचसी पर चौकीदार की तैनाती करने की मांग की है।