ज्ञानपुर। 302 के मुकदमे की सुनवाई के लिए न्यायिक अभिरक्षा में सीजेएम कोर्ट में पेशी पर पहुंचे बंदी को शनिवार को ज्ञानपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बंदूक की बट अथवा लोहे के किसी सामान से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। इस दौरान सीओ ने उसके साथ गाली-गलौज भी की। इस आशय की लिखित शिकायत बंदी ने सीजेएम कोर्ट से की है। हालांकि सीओ ने बंदी के इस आरोप को खारिज कर दिया।
हत्या के मामले में जेल में बंद सुरियावां के नेतानगर निवासी पप्पू उर्फ अरशद को शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ज्ञानपुर स्थित सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इसी बीच सीओ ज्ञानपुर सुखसागर शुक्ला वहां पहुंचे और बंदी को गाली-गलौज देते हुए उस पर टूट पड़े। बंदूक की बट या लोहे के किसी सामान से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद सीजेएम कैंपस में हड़कंप मच गया। घटना के वक्त सीजेएम कैंपस के बंदीगृह में तकरीबन 21 बंदी मौजूद थे। मौके पर मौजूद कई बंदियों ने भी एक स्वर में कहा कि सीओ ने पप्पू को मारा है। इस बीच उसकी बहन भी सीजेएम कैंपस में पहुंच गई और भाई का सिर फूटा देखकर रोने-चिल्लाने लगी। सीजेएम कोर्ट में कैदी की इस शिकायत के बाद उसके मेडिकल परीक्षण का निर्देश दिया गया। उधर सीओ ज्ञानपुर सुखसागर शुक्ला ने खुद पर लगे इस आरोप को निराधार बताया। कहा कि वह जांच करने के बाद मातहतों को कुछ हिदायतें देकर सीजेएम कैंपस से अपने कार्यालय लौट चुके थे। इसी बीच उनके पास दारोगा का फोन गया कि एक कैदी का सिर फूट गया है। सीओ ने कहा कि कैदी ने लॉकअप के दरवाजे की रॉड पर सिर पटककर फोड़ लिया होगा। मैंने उसे मारा-पीटा नहीं।
पुलिस कप्तान एके शुक्ला के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि बंदी पप्पू कई संगीन आपराधिक मामलों का आरोपी है। एसपी के पीआरओ ने बताया कि सीओ के मुआयना लिखने के समय बंदी को लगा था कि वे उसके खिलाफ कुछ लिख देंगे। इस पर वह उत्तेजित हो उठा और सीओ की ओर इशारा करते हुए अपशब्द बोलने लगा। अपना सिर लाकअप के दरवाजे की रॉड से टकराकर आत्महत्या करने की धमकी भी दे रहा था। एक सिपाही की तहरीर पर बंदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।