Hindi News ›   ›   सीओ ने बंदूक की बट से फोड़ा कैदी का सिर

सीओ ने बंदूक की बट से फोड़ा कैदी का सिर

Bhadohi Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
ज्ञानपुर। 302 के मुकदमे की सुनवाई के लिए न्यायिक अभिरक्षा में सीजेएम कोर्ट में पेशी पर पहुंचे बंदी को शनिवार को ज्ञानपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बंदूक की बट अथवा लोहे के किसी सामान से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। इस दौरान सीओ ने उसके साथ गाली-गलौज भी की। इस आशय की लिखित शिकायत बंदी ने सीजेएम कोर्ट से की है। हालांकि सीओ ने बंदी के इस आरोप को खारिज कर दिया।

हत्या के मामले में जेल में बंद सुरियावां के नेतानगर निवासी पप्पू उर्फ अरशद को शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ज्ञानपुर स्थित सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इसी बीच सीओ ज्ञानपुर सुखसागर शुक्ला वहां पहुंचे और बंदी को गाली-गलौज देते हुए उस पर टूट पड़े। बंदूक की बट या लोहे के किसी सामान से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद सीजेएम कैंपस में हड़कंप मच गया। घटना के वक्त सीजेएम कैंपस के बंदीगृह में तकरीबन 21 बंदी मौजूद थे। मौके पर मौजूद कई बंदियों ने भी एक स्वर में कहा कि सीओ ने पप्पू को मारा है। इस बीच उसकी बहन भी सीजेएम कैंपस में पहुंच गई और भाई का सिर फूटा देखकर रोने-चिल्लाने लगी। सीजेएम कोर्ट में कैदी की इस शिकायत के बाद उसके मेडिकल परीक्षण का निर्देश दिया गया। उधर सीओ ज्ञानपुर सुखसागर शुक्ला ने खुद पर लगे इस आरोप को निराधार बताया। कहा कि वह जांच करने के बाद मातहतों को कुछ हिदायतें देकर सीजेएम कैंपस से अपने कार्यालय लौट चुके थे। इसी बीच उनके पास दारोगा का फोन गया कि एक कैदी का सिर फूट गया है। सीओ ने कहा कि कैदी ने लॉकअप के दरवाजे की रॉड पर सिर पटककर फोड़ लिया होगा। मैंने उसे मारा-पीटा नहीं।

पुलिस कप्तान एके शुक्ला के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि बंदी पप्पू कई संगीन आपराधिक मामलों का आरोपी है। एसपी के पीआरओ ने बताया कि सीओ के मुआयना लिखने के समय बंदी को लगा था कि वे उसके खिलाफ कुछ लिख देंगे। इस पर वह उत्तेजित हो उठा और सीओ की ओर इशारा करते हुए अपशब्द बोलने लगा। अपना सिर लाकअप के दरवाजे की रॉड से टकराकर आत्महत्या करने की धमकी भी दे रहा था। एक सिपाही की तहरीर पर बंदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें