लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   कई संगठनों के आ जाने से अभूतपूर्व रही बंदी

कई संगठनों के आ जाने से अभूतपूर्व रही बंदी

Bhadohi Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
भदोही। पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ गुरुवार का भारत बंद पूरी तरह सफल रहा। बंदी में कई पार्टियों और संगठनों का शामिल होना और कड़ाके की घूप भी इसका मुख्य कारण रहा। कुछ दुकानें तो दोपहर में खुल गई थीं लेकिन तीसरे पहर के बाद से लगभग मार्ग गुलजार हो गए थे। बंदी में अलग अलग जनसंपर्क कर सपा, भाजपा, भाकपा और व्यापार मंडल के सदस्यों ने बंदी में सहयोग मांगा।

पेट्रोल की कीमतों से हर आदमी प्रभावित होता है। पिछले दिनों जब 7.50 रुपये लीटर तक कीमतें बढ़ीं तो इसका गहरा असर पड़ा और लोग आंदोलन पर उतर आए। भारत बंद की अपील हर पार्टी की ओर से आई थी। इसलिए स्टेशन रोड, निर्यात भवन, चौरी रोड, मेनरोड, मर्यादपट्टी, औराई और ज्ञानपुर रोड की दुकानें सुबह खुली ही नहीं। सुबह से ही सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग अलग मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर दुकानें बंद कराईं। सपा के लिए पन्नालाल यादव, अयूब अंसारी, नूरआलम हाशमी, गुलाब राईन, राशिद बेग, जावेद खां, अलीशेर खां, एकलाख अंसारी, राजकुमार यादव, टोनी मंसूरी, रामजस यादव, कमाल खां, हरिदास साहू, मनोज यादव, दीप नारायण भारती, तौफीक बेग, अशोक यादव, आदिब खां, सूयभान यादव, वसीम अंसारी, मुश्ताक हाशमी, विजय यादव, शाहिद अंसारी, रामधनि यादव, खालिद सिद्दीकी, जमीर खां आदि ने काफी मेहनत की।

भाजपा के मोटर साइकिल जुलूस में शामिल होने वालों में विनीत बरनवाल, सतीश गुप्ता, भरत जायसवाल, विनोद सोनकर, रवि जायसवाल, अरविंद मौर्य, शिवप्रकाश सरोज, महेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, धर्मराज, भगौती जायसवाल, सत्यशील जायसवाल, काशीनाथ यादव, प्रभात यादव, नितिन बरनवाल के अलावा सराफा मंडल के संजय सेठ, राहुल बरनवाल, शंभू सेठ, इम्तियाज, इरफान और नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष, सुभाष मौर्य, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संतोश गुप्ता, राजकुमार, आनंद मोदनवाल, संतोश मोदनवाल, मदनलाल गुप्ता, राजन मौर्य, सुनील यादव, तनवीर आलम, शहनवाज आलम, बेलाल खां, आशीष गुप्ता, पंकज चौरसिया, कमलेश उमर, पप्पू जायसवाल, ज्ञानेश्वर मोदनवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा) ने भी इंद्रदेव पाल के नेतृत्व में जुलूस निकाला और बंदी में योगदान दिया।

नईबाजार में आगे आगे रहे भाजपा कार्यकर्ता
नईबाजार। नगर में बंदी कराने में भाजपा कार्यकर्ता आगे आगे रहे। सुबह से ही कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए थे और लोगों से विनती कर दुकानें न खोलने की अपील की। दोपहर तक नगर में अभूतपूर्व बंदी रही। बाद में कुछ दुकानें खुली। बंदी में भाजपा नेताओं ने अलग अलग गुटों में जुलूस निकाल कर सफल बनाने की अपील की। जिसमे मुख्य रूप से भाजपा नेता शैलेंद्र दूबे, जिला उपाध्यक्ष सभाजीत सिंह, दिलीप जायसवाल, विनोद तिवारी, राजेश उमर, विनय उमर, संगीता जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, अरविंद जायसवाल, लोला सोनकर, मनोज उर्फ नन्हें, राजकुमार, राम आसरे, दूधनाथ, कामता प्रसाद, सुरेश साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed