लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   छोटे बाजारों में भी रहा भारत बंद का असर

छोटे बाजारों में भी रहा भारत बंद का असर

Bhadohi Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
ज्ञानपुर। भारत बंद कार्यक्रम के तहत विभिन्न नगरों और छोटे बड़े बाजारों में भी सपा, भाजपा व व्यापारिक संगठनों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया और नारेबाजी की। इस दौरान जुलूस निकालकर बाजारों को बंद कराया गया।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जिला संयोजक ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गोपीगंज में नगर भ्रमण कर पेट्रोल मूल्य के विरोध में नारेबाजी की और बाजार को बंद कराया। साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। भाजपा कार्यकर्ता बिंदेश गुप्ता व विजय साहू के नेतृत्व में तुलसी सिनेमा के पास प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर सुनील मिश्र, छत्रपति सिंह, विनय श्रीवास्तव, ईश्वरलाल बरनवाल, स्वतंत्र जायसवाल, मोहन मुरारी, विजय साहू, अभिनव पांडेय, देव नयन, राहुल सेठ, नरेंद्र दूबे, राजकुमार मुन्ना, बिदेश गुप्ता, सोनू, आशीष उमर आदि थे। सपा नेता कमला शंकर महतो के नेतृत्व में दानूपुर बाजार में बंदी कराई गई और पेट्रोल का दाम बढ़ाने पर आक्रोश जाहिर किया गया। खमरिया संवाददाता के अनुसार पेट्रोल के दाम को बढ़ाने के विरोध में भाजपा और सपा ने बारी-बारी से नगर में जुलूस निकाला। सपा औराई विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष आसिफ खां के नेतृत्व में सपाइयों ने नगर में जुलूस निकालकर बाजार को बंद कराया। आसिफ खां ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल का दाम में बेतहाशा वृद्धि करके जनता के साथ विश्वासघात किया है। दाम बढ़ने से महंगाई तेजी से बढ़ जाएगी। पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता की परेशानी और भी बढ़ गई है। इस मौके पर बाबू खां, रवि खां, पकौड़ी, राजू यादव, रामजी यादव, कैलाश यादव, लल्लू, कुंवर मौर्य, सेंचू अंसारी, पंकज पासी, चंदा अंसारी, श्याम बहादुर प्रजापति, राजू यादव, गुड्डू, विशाल तिवारी आदि मौजूद रहे। भाजपा के नगर अध्यक्ष संदीप मौर्य ने भी पेट्रोल का दाम बढ़ाने पर आक्रोश जाहिर किया। इस मौके पर तुलसी जायसवाल, अशोक जायसवाल, त्रिभुवन मौर्य, नन्हकू मौर्य, रामबाबू जायसवाल, यमुना आदि मौजूद रहे। इसी तरह महराजगंज में भाजपा नेता डा. सूर्य प्रकाश चौबे के नेतृत्व में बाजार बंद कराया गया। इस मौके पर दिलीप कन्नौजिया, शिव कुमार जायसवाल, आशाराम गुप्ता, हीरालाल पासवान, रमाकांत त्रिपाठी, अभिषेक पांडेय, चंद्रेश पांडेय, गुलाब शंकर आदि थे। सुरियावां संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेषधर गुप्ता के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में व्यापारियों ने पूरे नगर में जुलूस निकाला। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल का बढ़ा हुआ मूल्य तत्काल वापस लेने की मांग की। बाईपास चौराहा पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला भी दहन कियागया। इस मौके पर शेषधर गुप्ता, जतन गुप्ता, विजय कुमार वर्मा, राम गरीब गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, सुरेश साहू, मूलचंद्र साहू, विकास जायसवाल, अवधेश कुमार उमरवैश्य, विनय चौरसिया, अब्दुल रऊफ हाश्मी, इसराइल अंसारी, मु. सलीम, मु. मासूक, डा. चंद्रेश मौर्य, विकास जायसवाल, पीसी वर्मा, लक्ष्मीकांत, अमित, मदन, छेदीलाल, राजेंद्र वर्मा, बब्बू, राजेंद्र अग्रहरि, शोभनाथ यादव, शेर बहादुर यादव, मुन्ना, रमाशंकर मौर्य, शिवलाल यादव, मु. सलीम, मु. फारूख आदि मौजूद रहे। इस मौके पर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता भी साथ रहे। गोपीगंज संवाददाता के अनुसार प्रधान शिवश्याम यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने डेरवां-बरजी मार्ग पर जाम लगा दिया। एसओ ने समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। इस मौके पर प्रधान शिवभूषण उपाध्याय गोपाल, राम प्यारे मिश्र, रमाशंकर यादव, शिवधनी बिंद, मानिक यादव, टिंकू पांडेय, उमाकांत दूबे, आमोद बीडीसी, लियाकत अली, साबिर खां, पप्पू उपाध्याय आदि थे।

औराई संवाददाता के अनुसार पेट्रोल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में औराई क्षेत्र में जगह-जगह सड़क जाम और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। बाजार को बंद कराकर नारेबाजी की गई। उगापुर बाजार में सपा के वरिष्ठ नेता समरजीत यादव सीए के नेतृत्व में दुकानें बंद कराई गई। कार्यर्ताओं ने बढ़े हुए मूल्य को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस मौके पर डा. समरजीत यादव सीए, नंदलाल यादव, श्यामधर यादव, रमाशंकर यादव, बाबूलाल सरोज, लाल यादव, संत लाल गौतम, आशीष यादव, राहुल प्रजापति, इम्तियाज, रमेश चंद्र, झल्लूराम बिंद, मनीष यादव, महेंद्र विश्वकर्मा, दशरथ यादव आदि थे। क्षेत्र के माधोसिंह बाजार स्थित खमरिया तिराहे पर सपा के विधान सभा अध्यक्ष सनवारुल हक के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया। इस मौके पर पप्पू शुक्ल, केश नारायण यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। इस मौक पर एकराम, वहाल अहमद, बच्चा पांडेय, पप्पू मिश्र, हरिओम मौर्य, ज्ञानचंद्र, जटाशंकर, मूलचंद्र यादव, बृजेश यादव, सलीम शाह, अवधेश यादव, उल्ली चौधरी आदि थे। इसी तरह औराई में कल्लू सिंह, अखिलेश शुक्ल, विनोद यादव, बद्री नारायण यादव, बुद्धिराम यादव, ममहर गिर्दबड़गांव में लल्लन पासी, लंबरदार यादव, महेंद्र यादव, दशरथ पटेल, रघुनाथ बिंद, बाबूसराय में राजकुमार मौर्य, फूलचंद्र यादव, मेहीलाल बिंद आदि कार्यकर्ता थे। भाजपा के भारत बंद आह्वान के तहत भाजपा नेता ताराशंकर दूबे के नेतृत्व में औराई, कठारी, माधोसिंह, घोसिया, महराजगंज, बाबूसराय, उगापुर आदि बाजारों में दुकानें बंद कराई गई। उनके साथ अनिल शुक्ल, अवधेश शुक्ल, पहलवान यादव, संजय सिंह, पवन मिश्र, संतोष दूबे, हृदय यादव, शिवभजन प्रसाद आदि थे। चौरी संवाददाता के अनुसार समाजवादी व्यापार सभा की ओर से चौरी बाजार में दुकानें बंद करवाईं गईं। चौरी तिराहे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका गया। इसमें प्रदीप जायसवाल, जावेद अंसारी, सुनील मिश्रा, यासर अराफात, प्रमोद यादव, जमशेद अफसर, राधे यादव, महबूब आलम, इसराइल पंडित, श्रीनाथ यादव, इसलाम मंसूरी आदि थे। इसके अलावा भाजपा की ओर से संतोष तिवारी, नंदलाल दुबे, सभाशंकर तिवारी, राकेश दुबे, ओम प्रकाश तिवारी, राकेश मिश्रा, प्रवीण तिवारी आदि थे। ममहर बाजार में आज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि मोदनवाल के नेतृत्व में बाजार बंद कराई गई। इसमें अखिलेश पाल, नरेंद्र गुप्ता, राजाराम, राम लखन आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed