ज्ञानपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) अमृत त्रिपाठी ने जिले के नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के सदस्यों तथा उनके अध्यक्षों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कहा कि चुनाव में वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जो आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्धारित एवं निर्देशित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सार्वजनिक सूचना 31 मई को निर्गत की जाएगी। नामांकन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि छह जून तक पूर्वांह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक है। नामांकन पत्रों की जांच सात जून को पूर्वांह्न 11 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पत्र की वापसी करने की तिथि 11 जून को पूर्वांह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 12 जून को पूर्वांह्न 11 बजे से आवंटित किया जाएगा। मतदान 27 जून को प्रात: सात बजे से अपराह्न छह बजे तक होगा। मतगणना सात जुलाई को को प्रात: छह बजे से शुरू होगी।