लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   गोपीगंज के अध्यक्ष का नामांकन कलेक्ट्रेट में

गोपीगंज के अध्यक्ष का नामांकन कलेक्ट्रेट में

Bhadohi Updated Thu, 31 May 2012 12:00 PM IST
ज्ञानपुर। विभिन्न नगर निकायों के लिए नामांकन पत्र जमा करने, जांच, नाम वापसी प्रतीक आवंटन आदि प्रक्रिया के लिए तहसीलवार अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि गोपीगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र प्राप्त करने, नामांकन पत्रों की जांच तथा नामांकन पत्रों की वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय चकबंदी अधिकारी कलेक्ट्रेट मुख्यालय सरपतहां तथा सदस्य पद के लिए न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट मुख्यालय सरपतहां में होगा। नगर पंचायत ज्ञानपुर के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय तहसीलदार न्यायिक तहसील ज्ञानपुर एवं सदस्य पद के लिए न्यायालय तहसीलदार ज्ञानपुर तहसील ज्ञानपुर में होगा। नगर पंचायत खमरिया अध्यक्ष पद के लिए औराई तहसील भवन स्थित कार्यालय राजस्व निरीक्षक खमरिया एवं सदस्य पद के लिए न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी औराई तहसील में होगा। नगर पंचायत घोसिया अध्यक्ष पद के लिए औराई तहसील भवन स्थित कार्यालय राजस्व निरीक्षक महराजगंज एवं सदस्य पद के लिए औराई तहसील भवन स्थित न्यायालय कक्ष तहसीलदार औराई में होगा। नगर पालिका परिषद भदोही के अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी भदोही एवं सदस्य पद के लिए सभागार तहसील भदोही में नामांकन से संबंधित समस्त प्रक्रियाएं होंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरियावां के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए न्यायालय नायब तहसीलदार सुरियावां एवं नगर पंचायत नई बाजार अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए न्यायालय नायब तहसीलदार भदोही में संपन्न होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed