लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   ट्रेन का इंजन फेल, तीन घंटे ठप रहा रूट

ट्रेन का इंजन फेल, तीन घंटे ठप रहा रूट

Bhadohi Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
चौरी। वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर कपसेठी और परसीपुर स्टेशनों के बीच मंगलवार को प्रतापगढ़ के रास्ते वाराणसी से लखनऊ को जाने वाली पैसेंजर (वीपीएल) का इंजन फेल हो गया। इससे इस रूट पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। मार्ग बाधित होने से आसपास के स्टेशनों पर कई सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा मालगाडि़यां और पैसेंजर ट्रेनें खड़ी रहीं। बाद में मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जलपान आदि के लिए यात्री इधर-उधर भागते नजर आए।

वाराणसी से लखनऊ जाने वाले वीपीएल पैसेंजर ट्रेन 6.30 पर कपसेठी स्टेशन से छूटी। परसीपुर स्टेशन से तकरीबन तीन किलोमीटर पहले वह गेट नंबर सी-74 के समीप पहुुंचने वाली थी कि इस गाड़ी का इंजन फेल हो गया। चालक आरपी पांडेय ने परसीपुर के स्टेशन मास्टर को गाड़ी के इंजन फेल होने की सूचना दी। स्टेशन मास्टर अवधेश नारायण ने घटना के बारे में आला अधिकारियों को बताया। इसके बाद चालक किसी तरह ट्रेन को बेहद धीमी गति में परसीपुर स्टेशन तक चलाकर ले गया। तीन किमी की इस छोटी सी दूरी को तय करने में ट्रेन को एक घंटा लग गया। इस बीच डाउन मालगाड़ी भी बनारस की ओर से आ गई। मालगाड़ी को मेन लाइन पर लगाया गया और उसका इंजन निकालकर पैसेंजर ट्रेन में लगाकर सवा नौ बजे के आसपास उसे रवाना किया गया। बाद में जंघई से इंजन मंगाकर मालगाड़ी को भेजा गया। इस दौरान कपसेठी स्टेशन पर मालगाड़ी और भदोही में मुंबई सुपरफास्ट खड़ी रही। मोढ़ और जंघई में गरीब रथ और एक पैसेंजर ट्रेनें खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को खाने-पीने की चीजों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परसीपुर स्टेशन पर महज दो हैंडपंप हैं। एक बिगड़ा हुआ है। एकमात्र हैंडपंप पर पानी लेने के लिए यात्रियों की भीड़ लग गई थी। पानी के लिए कुछ यात्रियों में नोकझोंक भी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed