भदोही। बीती रात कोतवाली क्षेत्र के चकसैफ स्थित एक चाय पान की गुमटी में कुछ युवकों की चोरी की घटना को अंजाम देने की मंशा विफल हो गई। बताते हैं कि आधी रात के बाद 4 की संख्या में युवक सलीम अंसारी की गुमटी का सामान बाहन निकाल कर इकट्ठा कर रहे थे तभी कंतित उर्स से लौटे कुछ युवकों की नजर उन पर पड़ गई। जिससे तीन चोर भागने में सफल हो गए जबकि एक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी हो कि सलीम सोमवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर निजामपुर चले गए थे। बताते हैं कि उसी रात लगभग 1.30 बजे कुछ युवकों ने उनकी गुमटी का ताला तोड़ दिया और सामान ले जाने के लिए उन्हें निकाल कर बाहर जमा कर रहे थे। इसी बीच कंतित शरीफ (मिर्जापुर) से उर्स में भाग लेकर लौटे मोहल्ले के कुछ युवकों की नजर चोरों पर पड़ी तो चोर भागने लगे। तीन युवक तो फरार होने में कामयाब हो गए लेकिन चौथे को दौड़ा कर पकड़ लिया गया और रात ही पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उधर आज सुबह दुकान मालिक सलीम ने बताया कि चोर एक खेप माल लेकर जा चुके थे। दूसरी खेप ले जाने के चक्कर में उनका मंसूबा फेल हुआ। बताया कि मोहल्ले के ही एक अहाते में उनका कुछ सामान पुलिस ने बरामद कराया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।