भदोही। हाली कुमार जैन को लायंस क्लब भदोही वरुणा का सत्र 2012-13 के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बुधवार की शाम होटल शिराज में हुई डायरेक्टर्स एवं सदस्यों की बैठक में समस्त पदाधिकारियों का मनोनयन सर्वसम्मत से हुआ। बैठक के बाद लोगों ने पदाधिकारियों को बधाई दी।
क्लब की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि नए सत्र के लिए रमेश पुरोहित को सचिव, धर्मपाल गुप्त को कोषाध्यक्ष इसके अलावा तीन उपाध्यक्षों में पीएन टंडन, दिनेश हर्ष तथा सुरेंद्र डागा का नाम शामिल किया गया है। सदस्य ग्रहण कमेटी के लिए रमेश काबरा को तथा मंडल 321 ई द्वारा पूर्व अध्यक्ष उषा काबरा को जोन चेयरपरसन बनाया गया है। बैठक के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन सदस्यों ने दिया। बैठक में रमेश काबरा, आनंद जायसवाल, अजय काबरा, प्रेम पुरोहित, सरोज काबरा, उषा काबरा, सुनिल खुल्लर, अशोक साबू, डीएल जाजू, हरीश चांडक, सुरेश जायसवाल, उमेश भल्ला, पूजा जायसवाल, कुसुम डागा, मिनाक्षी जैन, विनय गुप्ता, नंदिनी गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।