भदोही। तहसील प्रशासन और विद्युत अधिकारियों द्वारा मंगलवार की रात संयुक्त छापेमारी कार्यक्रम से नगर में हड़कंप मच गया। रात 8 बजे से 10 बजे रात तक चली कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई। मंशा बिजली चोरी और अवैध कनेक्शन पकड़ने की थी। इस दौरान कोई बड़ी चोरी सामने नहीं आई लेकिन आधा दर्जन उपभोक्ताओं को चिन्हित कर बुधवार को विभागीय कार्यालय तलब किया गया है।
एसडीएम बी राम समेत भारी संख्या में पुलिस बल और कई अधिकारियों की टीम ने काजीपुर में बिजली उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी शुरू कर दी। बिजली कनेक्शन और मीटरों की जांच की। इस दौरान रात को छापेमारी के औचित्य पर कई उपभोक्ताओं सवाल उठाए। लोगों ने कहा कि यही काम दिन में भी किया जा सकता है लेकिन अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के यहां जांच की। प्रथम दृष्टया अधिकारियों ने किसी उपभोक्ता पर बिजली चोरी की तोहमत नहीं गलाई लेकिन 6 उपभोक्ताओं पर भार से अधिक बिजली उपयोग की बात को लेकर कार्यालय तलब किया गया है। छापेमारी कार्रवाई में शामिल अधिशासी अभियंता, विद्युत रामबाबू चौधरी ने कहा कि गर्मी में बिजली आपूर्ति का भारी दबाव है। ऐसे में बिजली चोरी से भारी राजस्व का नुकसान रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है जो 25 मई तक चलेगा। उन्होंने आज की कार्रवाई के बारे में मौके से डीएम को जानकारी दी। कार्रवाई में एसडीओ अमर सिंह, जेई प्रभात कुमार, दिनेश राय भी थे।