ज्ञानपुर। डीघ विकास खंड के चंदापुर के ग्रामीणों ने गांव के कोटे की दुकान को मनमानी तरीके से अटैच करने के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। इसके बाद जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया।
चंदापुर के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि माह अप्रैल 2010 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने बीपीएल एवं अंत्योदय के 60 कार्डधारकों को ग्रामसभा चंदापुर से हटाकर बगल के गांव जोगापुर के कोटे की दुकान से अटैच कर दिया था। इससे कार्डधारक जोगापुर के कोटेदार के यहां से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे थे। किसी भी कार्डधारक द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। आरोप लगाया कि जिलापूर्ति अधिकारी ने दबाव में आकर 13 अप्रैल 2012 को बीपीएल के 36 और अंत्योदय के 12 कार्डधारकों को फिर से चंदापुर के कोटे की दुकान से अटैच कर दिया। आरोप लगाया कि चंदापुर के कोटेदार के द्वारा कार्डधारकों से दुर्व्यवहार किया जाता है। इस मौके पर श्रीपति, नेबूलाल, रामचंद्र, दरबारी, फौजदार, कल्लू, जगदंबा, राम सजीवन, पूर्णमासी आदि मौजूद रहे।