गोपीगंज। नगर के खड़हट्टी मुहाल में सभासद शांति देवी के आवास पर हुई नागरिकों की बैठक में नगर पालिका के द्वारा पाइपलाइन डलवाने के लिए छोटी चौराहा पर सड़क की खोदाई कर छोड़ देने पर रोष व्यक्त किया गया। सभासद के पुत्र वीर बहादुर गुप्ता उर्फ डब्बू ने कहा कि करीब दस दिन से पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। इसके कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पाइपलाइन डालने का कार्य धीमी गति से चलने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह चौराहा नगर के चारों मुहल्लों सहित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन को भी जोड़ता है। इससे राहगीरों व ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। बाजार में लोगों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। युवा व्यापारी नेता अश्विनी कुमार अग्रवाल ने कहा कि खोदाई किए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। इससे व्यापार ठप हो गया है। व्यापारियों ने कहा कि पाइपलाइन डालने का कार्य रात्रि में कराया जाए, जिससे दिन में व्यापार प्रभावित न हो सके। बैठक में विनोद अग्रवाल, हरि गोपाल जायसवाल, कमल मोदनवाल, गुलाब हलवाई, राजू मोदनवाल, अश्विनी अग्रवाल, पवन जायसवाल, राकेश सूर्या, विश्वनाथ गुप्ता, भोलानाथ जायसवाल, रतन गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, पिंटू मोदनवाल, प्राणनाथ गुप्ता, कामता नाथ जायसवाल, जय प्रकाश चौरसिया, रजनीश अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, कल्लू अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, गोपाल हलवाई, संतोष मोदनवाल, अनुज बरनवाल आदि मौजूद रहे।