गोपीगंज। थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। ड्यूटी में लगे सिपाहियों को मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने गोसाईं बाजार में बैंक के सामने एक मोटर साइकिल पर बैठे तीन लोगों को पकड़ लिया। कागजात न मिलने पर गाड़ी का चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष रमेश चौबे ने गोपीगंज थानाक्षेत्र में स्थित सभी बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, भदोही अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, बैंक आफ इंडिया, जिला सहकारी बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित गोसाईं बाजार स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। कई बैंकों पर सुरक्षा में लगे सिपाही इधर-उधर घूम रहे थे, जिस पर उन्हें कड़ी हिदायत दी गई। सिपाहियों को निर्देश दिया गया कि बैंक के सामने बिना नंबर की मोटरसाइकिल या बिना लॉक की हुई मोटरसाइकिल मिले तो उसे तत्काल कब्जे में ले लिया जाए। निरीक्षण के दौरान गोसाईं बाजार स्थित क्षेत्रीय बैंक शाखा के सामने एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। रोकने पर वे भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें धर दबोचा। चेकिंग के दौरान गाड़ी का कागजात न मिलने पर गाड़ी का चालान कर दिया गया।