घोसिया। औराई थानाक्षेत्र के माधोसिंह भमौरा अब्बास नगर में एक छह माह के अबोध बालक को भरी बाल्टी में डूबोकर मार डालने का आरोप पिता ने लगाते हुए पड़ोसियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
औराई थानाक्षेत्र के माधोसिंह भमौरा अब्बास नगर निवासी फुरकान अहमद सूरत (गुजरात) में रहकर कालीन की फेरी करता है। उसकी बीवी फातिमा बेगम 16-17 मई की रात अपने तीनों बच्चों इमरान छह माह, दिलशाद (7) और दिलबहार (8) के साथ चारपाई पर सोई थी। रात में किसी ने उसके छह माह के बच्चे इमरान को बिस्तर पर से उठा लिया और कुछ दूर पर रखे पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल डाल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब फातिमा बेगम उठी तो बच्चे को पास न देखकर सन्न रह गई। खोजबीन के बाद पास में पड़ी बाल्टी में इमरान का शव सिर के बल पड़ा मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफन कर दिया। पुत्र के मौत की जानकारी होते ही पिता फुरकान अहमद सूरत से चलकर रविवार को घर पहुंच गया। पत्नी के साथ थाने पहुंचकर उसने अपने पड़ोसी के ऊपर पुत्र इमरान को पानी में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।