गोपीगंज। वाराणसी में स्वामी सानंद के नेतृत्व में चल रहे अविरल गंगा आंदोलन के समर्थन में समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में स्थानीय श्री बाबा बड़े शिव मंदिर पर एक दिवसीय अनशन किया गया। दर्जन भर से अधिक अनशनकारियों ने एक दिन का उपवास रखकर आंदोलन का समर्थन किया। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि साधु संतों की बात नहीं मानी गई तो गोपीगंज में भी आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
श्री द्विवेदी ने कहा कि गंगा की धारा को रोकना हिंदू आस्था पर करारा प्रहार है। धारा रोकने से गंगा के अस्तित्व पर संकट आ जाएगा। इसके चलते गंगा प्रदूषित भी हो रही हैं। यह हिंदू ही नहीं समस्त भारतीयों के प्रतिष्ठा के विरुद्ध है। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि सरकार इस ओर ध्यान देते हुए कोई कठोर कदम नहीं उठाती है तो भदोही जिले में भी आमरण अनशन शुरू करने पर विचार किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। अनशन पर सुरेश, राजू, प्रकाश सिंह, प्रमोद, रमेश, हरिवंश, रतनलाल, रीता देवी, कंचन देवी, गेना देवी, सुनीता, पंचानंद, मनमोहन सिंह, महेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।