भदोही। नगर के मामदेवपुर स्थित सीटी पब्लिक जुनियर हाईस्कूल के बच्चों को रविवार को वजीफे की रकम बांटी गई। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे प्रमुख कालीन निर्यातर, हाजी मुजाहिद हुसैन अंसारी उन्होने कहा कि बच्चों में इस योजना के प्रति जागरुकता करना बेहद जरूरी है। बाल्यकाल से ही वे पैसे का मोल समझ सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, मो.नईम खां ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के 187 बच्चों को 300 की दर से तथा कक्षा 6 से 8 तक के 50 बच्चों को 480 की दर से कुल 80100 रुपये वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अतहर अंसारी ने की। समारोह में जाहिद हुसैन अंसारी, पूर्व सभासद नशीर हाशमी, मो.खालिद, तैय्यब अली, मौलाना खलीउल्ला अंसारी, हैदर अली के अलावा शोएब अंसारी, आमिर अली, शाहीन बानो, सबीना बानो, निकहत परवीन, इशरत जहां, शफक आदि मौजूद रहे।