गोपीगंज। जहांगीराबाद गांव में पिता की पिटाई के डर से घर से भागी एक लड़की चाइल्ड लाइन के सहयोग से फिर घर वापस आ गई।
जहांगीराबाद गांव निवासी राजकुमार मिश्र की पुत्री बबिता मिश्रा (12) एक मई को पापा के मारने पीटने के डर से घर से भाग गई थी। वह भटकते हुए वाराणसी पहुंच गई। वहां नागरिकों ने उसे महिला थाने को सुपुर्द कर दिया था। महिला थाने के द्वारा उसे चाइल्ड लाइन भेजा गया। चाइल्ड लाइन में कार्यरत महिला कर्मचारी सरिता देवी उसे लेकर गोपीगंज थाने पर पहुंची। बृहस्पतिवार को पुलिस के सहयोग से गांव में पहुंकर लड़की को उसके पिता राजकुमार मिश्र को सुपुर्द किया गया। लड़की के घर पहुंचने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बेटी को देखकर पिता के आंखों से भी आंसू छलकने लगे।