भदोही। खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से भदोही नगर के कई स्थानों छापेमारी कर खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र किए गए। जिस दुकान पर छापेमारी हुई, उस क्षेत्र की दुकानों के शटर धड़ाधड़ डाउन हो गए। एक घंटे में आधा से ज्यादा भदोही नगर बंद हो गया। विभागीय टीम के लौटने के बाद देर शाम नगर की सारी दुकानें खुल गईं।
नगर के स्टेशन रोड पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वामीनाथ और पुलिस बल के साथ गुरुवार की सुबह स्टेशन के आसपास लगी दुकानों पर छापेमारी हुई। इस दौरान स्टेशन के आसपास फल बेचने वालों के सड़े गले फल नष्ट कराए गए और ऐसे फल न बेचने की चेतावनी दी। इसके बाद अजिमुल्लाह चौराहे पर लगी दुकानाें में एक दुकान से दही का सैंपल लिया गया। इसके बाद आम के रस और सरसों के तेल का नमूना एकत्र कर जांच के लिए भेजा। पहले स्टेशन रोड की दुकानें धड़ाधड़ बंद होनी शुुरू हो गई थी। टीम जब अजिमुल्लाह चौराहे पर पहुंची और वहां नमूने एकत्र करने लगी तो वहां भी दुकानें बंद हो गई। वहां से लौटने के बाद देर शाम सारी दुकानें खुल गई थी।