Hindi News ›   ›   गायत्री परिवार ने किए विविध कार्यक्रम

गायत्री परिवार ने किए विविध कार्यक्रम

Bhadohi Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
औराई। गायत्री परिवार एवं परहित सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला कार्यालय औराई में योग मनोविज्ञान समस्या समाधान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना, प्रज्ञा गीत, सूर्य गायत्री मंत्र जप के साथ शुरू हुआ। पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं युगशक्ति मशाल के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद समस्या समाधान गोष्ठी शुरू हुई। यह गोष्ठी 22 मई तक चलेगी।

बीएचयू के योग प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ आरके शुक्ल ने योग, स्वास्थ्य, प्राणायाम पर चर्चा की। नेचर क्योर ड्रगलेस थिरेपी है जिसे अंग्रेजी में मेडिसिन सूट नहीं करती नेचुरोपैथी वरदान है। उपस्थित रोगियों को फल चिकित्सा, सूर्य चिकित्सा, जल चिकित्सा, कटि स्नान, प्राणायाम द्वारा लाभ दिलाया गया। शवासन, मकरासन, हर्बल जूस प्राकृतिक द्वारा तनावग्रस्त (टेंशन रोगी) प्रसन्न दिखे। सबसे आकर्षक रही हास्य चिकित्सा, विशेष रूप से उपस्थित पं. राधेश्याम उपाध्याय की उंगली उठते ही अनुशासित ठहाके लगाकर सभी पांच मिनट तक हंसते रहे। ठहाका लगाओ टेंशन भगाओ कार्यक्रम काफी सफल रहा। इस दौरान ग्राम तीर्थ यात्रा कार्यक्रम भी चला। प्रात: काल जन संपर्क में मिलने का मजा स्टीकर अभियान युग निर्माण विद्यालय के बच्चे इंटर्नशिप की तरह सहयोग कर रहे हैं। सप्तदिवसीय समाधान एवं प्रशिक्षण गोष्ठी के विषय में जिला समन्वयक डा. प्रेमशंकर तिवारी ने कहा कि ग्राम तीर्थ यात्रा कार्यक्रम में वास्तु दोष निवारण विशेषज्ञ की सेवा वास्तु ज्योतिष मनोविज्ञान संस्थान गोपीगंज द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। फिजियोथिरेपी डा. आशुतोष द्विवेदी, डा. आई. शंकर ओम साईं फिजियोथिरेपी, मनोविज्ञान चिकित्सा परामर्श डा. पूनम तिवारी, नशा मुक्ति युवा मार्गदर्शन मनोज श्रीवास्तव, संरक्षण सहयोग पं. सुधाकर तिवारी, त्रिपदा आश्रम, ब्रह्मदेव उपाध्याय ग्राम प्रबंधन, गौ संवर्धन प्रदर्शनी तुलसी कला में पांच दिवसीय कार्यक्रम लगाएंगे। समस्त घाटों पर गंगा सफाई अभियान चलेगा। दीप यज्ञ आयोजित किए जाएंगे्। रामपुर घाट गोपीगंज में गंगा सफाई दीप यज्ञ प्रज्ञा मंडल ज्ञानपुर ट्रस्ट के कार्यकर्ता अनुशासित व संगठित होकर सभी के साथ करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। डा. पीएस तिवारी ने लोगों के प्रति आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें