Hindi News ›   ›   जीवन में माता, पिता, गुरु का स्थान सर्वोपरि

जीवन में माता, पिता, गुरु का स्थान सर्वोपरि

Bhadohi Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
जंगीगंज। डीघ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सदाशिवपट्टी में प्रवचन करते हुए श्री संत जी महाराज ने कहा कि माता पिता और गुरु की वाणी का अनुसरण करने वाला व्यक्ति सदा सुखी होता है।

अयोध्या से पधारे श्री संत जी महाराज ने व्यक्ति के जीवन में माता पिता और गुरु को सर्वाधिक मान देते हुए कहा कि जीवन को शैशवास्था से ही मां बाप के लालन पालन के साथ ही साथ उन्हें इस संसार के विषमताओं के विषय में प्रथम परिचय माता ही कराती है। इसलिए शिशु सबसे पहले अपनी मां को ही पहचानता है। फिर अपने पिता को जो उसकी अन्य शंकाओं से पर्दा उठाता है। माता पिता से परिचित होने के बाद बच्चा धीरे-धीरे अन्य परिवारीजन में घुलता मिलता है। वह जब गुरु की शरण में आता है तो गुरु उसे इस भव सागर से पार करने की नौका की सवारी सिखलाते हैं। माता पिता और गुरु तीनों की शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही जीव पूर्ण होता है। तीनों सदैव हित ही सोचते हैं। समय समय पर अनुशासन के साथ ही दंड भी देते हैं। यह यातना भी हित के लिए ही होता है न कि किसी द्वेशवश होता है। मनुष्य के जीवन में माता पिता व गुरु का स्थान सर्वोपरि है। इनके मुख से निकली हुई हर बात को उपदेश मानकर मनुष्य को अनुसरण करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि माता पिता व गुरु की भलाई भी अपने शिष्य के कल्याण में ही है। जिस तरह सुपुत्र होने पर माता पिता को सुख मिलता है उसी तरह ज्ञानी शिष्य होने पर गुरु को भी अतुलनीय सुख व सम्मान मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें