भदोही। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रयां में मंगलवार को आम के बटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों ओर से लगभग 10 लोग घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं भी हैं। सभी को उपचार के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल लाया गया। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी हो कि गांव में लाल बहादुर और प्रमिला का साझीदारी में आम का पेड़ था। घायल प्रमिला के मुताबिक लाल बहादुर आज आम तोड़ रहा था। इस पर उसे साझा बता कर रोका गया तो वह आक्रोशित हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया। देखते देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के सुरेश (19), मदीना (24), संतोश (20), धर्मवीर (22), बदामा (55) और प्रमिला (55) जबकि दूसरे पक्ष से अमृतलाल (25), अजय (23), लाल बहादुर (35) तथा रश्मि (15) घायल हो गए। सभी का उपचार राजकीय अस्पताल में कराया गया। चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कुछ ओर लोगों की गिरफ्तार करने के प्रयास में है।