घोसिया। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खमरिया ने सोमवार को नगर की साफ सफाई की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी सफाईकर्मी व सफाई नायकों के अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घोसिया ने सोमवार को नगर की साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोई भी सफाईकर्मी कार्य पर अनुपस्थित नहीं मिला। यहां तक कि दोनों सफाई नायक भी गायब मिले। ट्रैक्टर चालक ड्यूटी के अवधि में सैलून में बाल कटवाते हुए देखा गया। नगर की नालियां भरी पड़ी थी। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ था। अधिशासी अधिकारी ने समस्त सफाई कर्मियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए एक सप्ताह के भीतर सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश सफाई नायकों को दिया। इसके बाद ही वेतन के भुगतान की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने पालिका की वसूली में लगे कर्मचारियों को भी तीन दिन के अंदर वर्ष 2012-13 की मांग एवं समाहरण पंजी तैयार कर प्रस्तुत करने पर ही वेतन भुगतान की हिदायत दी।