पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बदायूं। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीएसए ने अपने अधीनस्थों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त बीईओ, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी को अधिकारी/कर्मचारी की बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में कोई व्यवधान न उत्पन्न होने पाए इसलिए कोई भी जिले से बाहर नहीं जाएगा। साथ ही परिषदीय स्कूलों में मतदेय स्थल बनाए जाने को लेकर समस्त प्रधानाध्यापकों को स्कूल में जल, शौचालय, खिड़की, दरवाजे और समस्त टूट फूट को तत्काल ठीक कराने के लिए भी आदेश दिए हैं। बीएसए कृपा शंकर वर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर स्कूल से संबंधित कोई भी असुविधा पाई जाती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक के साथ संबंधित बीईओ जिम्मेदार होंगे।