बदायूं। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंडल सचिव, मंडलीय मंत्री एवं भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर के पिता द्वारा भारतीय शौर्य संस्थान के माध्यम से मरणोपरांत देहदान के साथ ही जनपद में देहदानियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
शौर्य संस्थान के संस्थापक डॉ. विष्णु प्रकाश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अनेक संस्थाओं से जुड़े दर्शन लाल खुराना के परिवार में तीन पुत्र विंग कमांडर धमेंद्र खुराना, देवेंद्र खुराना, आर्येंद्र खुराना उनकी पत्नियां, पुत्री किरन, पांच पौत्र तथा दो पौत्रियां हैं। उन्होंने अपना शरीर श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली को दिया है। भारतीय शौर्य संस्थान के पटियाली सराय स्थित मुख्यालय में बृहस्पतिवार को देहदानियों एवं नेत्रदाताओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। विपिन कुमार ने नेत्रदान की विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने पर प्रशस्तिपत्र दिया गया। सुशील पाठक, विपिन एवं दर्शन लाल के नेत्रदान करने के साथ ही जनपद में 185 नेत्रदाता तथा दर्शनलाल सहित 21 देहदाता हो गए हैं। इस मौके पर जनार्दन दत्त मिश्र आदि मौजूद रहे।