सहसवान (बदायूं)। मेंथा का तेल बेचकर घर वापस जा रहे दो लोगों से पल्सर सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाडे़ दस हजार लूट लिए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी तहरीर में वीरेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी शुकरूलापुर ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई ऋषिपाल निवासी नगरिया, कांशीराम नगर के साथ बृहस्पतिवार को सहसवान से मेंथा तेल बेचकर गांव जा रहा था। करीब साढे़ बारह बजे के करीब लाल रंग की पल्सर बाइक से आए तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दस हजार रुपये लूट लिए।