बदायूं। बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए जिले में लगा प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अब मंत्री और सांसद दोनों की मौजूदगी में भत्ता बांटा जाएगा। यह काम पांच फरवरी के बाद होने की उम्मीद है।
जिले के प्रभारी मंत्री रामकरन आर्य (खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री) ने पिछले दिनों 29 जनवरी को बदायूं आने का कार्यक्रम दिया था। प्रशासन ने इस कार्यक्रम को जारी भी किया था। इस बीच सांसद धर्मेंद्र यादव की व्यस्तता की वजह से इन्हीं तिथियों में जिले में उनका कार्यक्रम तय नहीं हो सका। चूंकि चेक वितरण समारोह में सांसद को भी मौजूद रहना है, इसलिए 29 जनवरी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। अब पांच जनवरी के बाद किसी तिथि को तय किया जाएगा। फिर मंत्री और सांसद दोनों की मौजूदगी में बेरोजगारी भत्ता बांटा जाएगा। पहले लाभार्थियों को चेक के जरिये योजना का लाभ दिया जाएगा और फिर उनके खाते में धन का ट्रांसफर करके भत्ता पहुंचाया जाएगा।