लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   बेरोजगारी भत्ता वितरण को मंत्री का इंतजार

बेरोजगारी भत्ता वितरण को मंत्री का इंतजार

Badaun Updated Tue, 29 Jan 2013 05:30 AM IST
बदायूं। बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए जिले में लगा प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अब मंत्री और सांसद दोनों की मौजूदगी में भत्ता बांटा जाएगा। यह काम पांच फरवरी के बाद होने की उम्मीद है।

जिले के प्रभारी मंत्री रामकरन आर्य (खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री) ने पिछले दिनों 29 जनवरी को बदायूं आने का कार्यक्रम दिया था। प्रशासन ने इस कार्यक्रम को जारी भी किया था। इस बीच सांसद धर्मेंद्र यादव की व्यस्तता की वजह से इन्हीं तिथियों में जिले में उनका कार्यक्रम तय नहीं हो सका। चूंकि चेक वितरण समारोह में सांसद को भी मौजूद रहना है, इसलिए 29 जनवरी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। अब पांच जनवरी के बाद किसी तिथि को तय किया जाएगा। फिर मंत्री और सांसद दोनों की मौजूदगी में बेरोजगारी भत्ता बांटा जाएगा। पहले लाभार्थियों को चेक के जरिये योजना का लाभ दिया जाएगा और फिर उनके खाते में धन का ट्रांसफर करके भत्ता पहुंचाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed