पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बदायूं। खानकाहे आलिया कादिरया के जेरे एहतमाम इस्लाम का पैगाम शांति और भाईचारे पर जलसा बुधवार को मैरिज हॉल में हुआ। जलसे में ब्लूमिंगडेल स्कूल, ग्रीनबुड स्कूल, नकवियां इंटर कालेज, आसिम सिद्दीकी डिग्री कॉलेज तथा स्टैंर्ड कोचिंग के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हजरत शेख मौलाना उसैदुल हक कादरी ने की। हजरत अब्दुल गनी अतीफ मियां कादरी ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब दुनिया में प्रेम का संदेश देने आए थे। श्री उसैदुल हक ने भी इस्लाम के पैगाम और भाईचारे पर तकरीर की। इनके अलावा एसपी सिटी पीयूष श्रीवास्तव, छात्र सानिया उरुज, आमिर रजा, दानिश परवेज, अरमान खां, हस्सान आलम, अमन आलम, नासिर अफरोज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में ईद मीलान्दु नवी हजरत मुहम्मद के जन्म दिन के मौके पर मिठाई बांटी। जलसे में श्याम जी शर्मा, डॉ. जौहरी, डॉ. फारुकी, डॉ. इत्तिहाद आलम, डॉ. कमर इकबाल, तनवीर कादरी, मौलाना नवी रजा, तसनीम हसन, ताहिर कादरी साहब, अलहाज काशि, मुजाहिद आरिफ, अलहाज मुन्ने भाई समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।