पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पीलीभीत। हमारी बेटी उसका कल योजना में चयनित शेष छात्राओं को गुरुवार को हाफिज रहमत खां विधि महाविद्यालय में खादी ग्रामोद्योग राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद ने वितरित किए।
अल्पसंख्यक समुदाय की दसवीं कक्षा पास करने वाली बीपीएल परिवारों की बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार ने हमारी बेटी उसका कल योजना शुरू की है। योजना में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को 1230 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। पूर्व में 707 छात्राओं को योजना से लाभांवित किया गया था। गुरुवार को हाफिज रहमत खां लॉ कॉलेज में 400 छात्राओं को खादी ग्रामोद्योग राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद ने 30-30 हजार रुपये के चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जो छात्राएं रह गई हैं उन्हें भी जल्द ही चेक मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शासन की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टेबलेट का वितरण भी जल्द कराया जाएगा। छात्राओं से कहा कि सरकार ने जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। अब बेटियों की जिम्मेदारी है वह अच्छे ढंग से पढ़ाई कर अपने मां बाप के सपनों को साकार करें। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी उमापति, सपा अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, बुद्धसेन वर्मा, अमित पाठक, संतोष वाल्मीकि, मेवाराम वर्मा, इमरान अंसारी, नाहिद, रामबहादुर यादव, मुन्ने मियां अंजाना व इकबाल खान समेत काफी लोग थे।