लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   टोकन जारी न होने पर गन्ना किसानों ने किया हंगामा

टोकन जारी न होने पर गन्ना किसानों ने किया हंगामा

Badaun Updated Fri, 25 Jan 2013 05:32 AM IST
पूरनपुर। दि किसान सहकारी चीनी मिल से अचानक गन्ना किसानों को टोकन जारी करना बंद कर दिया गया। इससे आसाम हाइवे पर गन्ना भरे वाहनों के एकत्र होने से जाम लग गया। टोकन जारी न होने के विरोध में गन्ना किसानों ने हंगामा कर चीनी मिल जीएम और सीसीओ का घेराव किया। तब कहीं जाकर गन्ना किसानों को टोकन जारी हुए।

किसानों ने गन्ना सप्लाई पर्चियां मिलने पर तेजी से गन्ना कटाई शुरू कराई। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा कई गन्ना माफिया भी सांठगांठ कर गन्ना क्रय केंद्रों की जगह चीनी मिल गेट पर गन्ना तुलवाने आ पहुंचे। इसको लेकर चीनी मिल में गन्ना से भरे वाहनों की कतारें लग गईं। यार्ड में जगह न होने को लेकर चीनी मिल प्रशासन ने रात करीब दो बजे गन्ना किसानों को टोकन जारी करना बंद कर दिया। इससे आसाम हाइवे पर गन्ना से भरे किसानों की लंबी लाइनें लग गई। जाम से लोगों को भारी असुविधा हुई। उधर, टोकन न मिलने से किसानों को घंटों चीनी मिल के बाहर सड़क पर गन्ना से भरे वाहनोें के साथ इंतजार करना पड़ा। टोकन जारी न होने के विरोध में गुरुवार को गन्ना किसानों ने हंगामा कर चीनी मिल अफसरों का घेराव किया। हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि चीनी मिल यार्ड को समतलीकरण की कई बार मांग की गई। यार्ड का मैदान ठीक न होने से गन्ना से भरे वाहन पहले जैसी संख्या में अंदर नहीं आ पा रहे है। किसानोें ने कुछ गन्ना माफियाओं पर सांठगांठ कर क्रय केंद्र के अलावा चीनी मिल गेट पर गन्ना तौलवाने का आरोप लगाया। किसानों की समस्या पर सीसीओ ने मौके पर पहुंचकर टोकन जारी कराना शुरू किया। तब किसानों ने राहत की सांस ली। भाकियू वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि चीनी मिल अफसरों से पहले ही यार्ड को ठीक कराने की मांग की गई थी। किसानों की समस्याओं को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed