बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव नागरझूना से एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसमें युवती के पिता ने गांव के एक युवक के खिलाफ लड़की भगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नागरझूना के नेमपाल की पुत्री रीना(काल्पनिक नाम) अपने प्रेमी महेश पाल पुत्र छोटे लाल के साथ 22 दिसंबर को फरार हो गई। जिसकी कई स्थानों पर तलाश की मगर नहीं मिली। आज उक्त युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।