पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बदायूं। जिले में पेंशन धारकों को लाभ देने के लिए चालू माह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद यहां पहुंचेंगे। इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। विकास विभाग ने बैंकों से दस हजार चेक मांगे हैं।
कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, विधवा, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी यहां पहुंच सकते हैं। इन संभावनाओं के चलते प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए नए लाभार्थियों का चयन कराया जा रहा है। कार्यक्रम तय हुआ तो इन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों से ही चेक वितरित कराए जाएंगे। प्रशासनिक सूत्रों पर भरोसा करें तो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इसी माह में मिल सकता है। सो सभी तैयारियां दुरुस्त कराई जा रही हैं।
विकास भवन में रविवार और सोमवार को भी दिन-रात काम चला। पेंशनधारियों की सूची बनाई जा रही है। विभाग भवन के अफसरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दस हजार चेक भी मांगे हैं।